Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतराणा पुंजा भील की गातला स्थापित के साथ होगा आयोजन सभा 5...

राणा पुंजा भील की गातला स्थापित के साथ होगा आयोजन सभा 5 अक्टूबर को बामनिया में 

बामनिया मंडी :- रविवार 2 अक्टूबर को  जनजतीय समाज की बामनिया मंडी में सयुंक्त बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें 5 अक्टूबर को जनजतीय समुदाय के महापरुष वीर शिरोमणि राणा पुंजा भील की प्रकृति अवतरण हैं । जिसमें जयस भीलप्रदेश युवा मोर्चा एवं समस्त जनजतीय सामाजिक संगठनों द्वारा हरवर्ष की तरह इस वर्ष बामनिया में गातला स्थापना आयोजन सभा एवं रैली को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । जिसमें निम्ननुसार समिति का गठन किया गया है । आयोजन समिति के अध्यक्ष कपिल डामोर एवं संचालन सचिन गामड़ करेंगे । कार्यक्रम जिला स्तरीय होना है इसी को लेकर जिले भर के युवाओं को कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर सभी को जिम्मेदारी दी गई हैं । बैठक में उपस्थित जयस जिला प्रभारी कान्तिलाल गरवाल , युवा नेता ईश्वर लाल गरवाल , सचिन गामड़ , धर्मेंद्र डामर , सन्दीप वसुनिया , तोलसिह डामर , कैलाश वसुनिया , अजय डामर एवं क्षेत्र के समस्त युवा साथी की उपस्थिति में निर्णय लिया गया है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments