Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़आदिवासी विकास परिषद भवन गरियाबंद के मजारकट्टा में जिला स्तरीय बैठक हुआ...

आदिवासी विकास परिषद भवन गरियाबंद के मजारकट्टा में जिला स्तरीय बैठक हुआ संम्पन

गरियाबंद :–  अखिल भारतीय आदिवासी  विकास परिषद जिला गरियाबंद के तत्वाधान में आदिवासी विकास परिषद भवन गरियाबंद मजारकट्टा जिला स्तरीय बैठक रखा गया गरियाबंद जिले में अनुसूचित क्षेत्र गरियाबंद ,छुरा ,मैनपुर मे ग्राम सभा का निर्णय का जिला प्रशासन द्वारा उल्लंघन किया गया जा रहा है हाल ही में जतमई ग्राम सभा समिति द्वारा यहां निर्णय लिया गया की जतमई गढ़ का संचालक जतमई ग्राम सभा समिति संचालित करेगा लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस प्रस्ताव का उल्लंघन करते हुए जतमई गढ़ को अपने कब्जे में लेकर चला रही है जो ग्राम सभा का उल्लंघन है ,छत्तीसगढ़ में जनजतीय समुदाय के आरक्षण को 32% से काटकर 20 % कर दिया गया है !

जिसका विरोध एवं गरियाबंद जनपद सीईओ अरुण कुमार डहरिया द्वारा ग्राम पंचायत कोकड़ी के महिला सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार ग्राम पंचायत डोगरी गांव के ग्राम सभा के आपत्ति के बाद भी नगर पालिका परिषद द्वारा मटन मार्केट बनाया गया एवं दुकान आवंटित कर मार्केट शुरू भी कर दिया गया है जो कि ग्रामसभा एवं सरपंच का अधिकार का हनन है इन मुद्दों को लेकर 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पूरे जिला के प्रत्येक गांव में छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का पुतला दहन एवं  14 अक्टूबर को जिला कार्यालय का घेराव का निर्णय लिया गया !उक्त बैठक में लोकेश्वरी नेताम , उमेदि कोर्राम ,अगहन सिंह ठाकुर, नरेंद्र कुमार ध्रुव, महेंद्र नेताम, मनीष ध्रुव ,यशवंत मरई ,गजेंद्र पुजारी ,हेमलाल ध्रुव ,पुनीत गोंड,दिनेश्वरी ध्रुव ,चंद्रिका ध्रुव, दुलारी ध्रुव, शैलेंन्द्रीकुंजाम ,गौतम कुमार ध्रुव ,जितेंद्र नेताम ,धर्मेंद्र, गुलशन देव ,नरेंद्र कुमार ,,परम ध्रुव, खिलेश मरई, धर्मेंद्र ध्रुव ,लयन ध्रुव ,आनंदराम ध्रुव, राम कीर्तन ध्रुव, निलेश ध्रुव ,हेमलाल ध्रुव, धनीराम ,कोमल मंडावी, भोजराम ध्रुव,कामता ध्रुव, कुशल राम ध्रुव, उमेंद्र मंडावी, पन्नू नेताम, भूपेंद्र नेताम ,ललित मरकाम ,विवेकानंद कुंजाम, जागेश्वर मंडावी, हेम नारायण सिंह ध्रुव, मोहन ध्रुव,विष्णु नेताम सहित जनजतीय समाज के प्रमुखगण उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments