Thursday, August 28, 2025
Homeभारतराज्यपाल श्री हरिचंदन को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री मिंज ने...

राज्यपाल श्री हरिचंदन को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री मिंज ने आयोग का प्रतिवेदन सौंपा

Raipur/ राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज ने आयोग के कार्यों की जानकारी दी और आयोग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025-2030 की अवधि के लिए राज्य के नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर उसे सुदृढ़ करने हेतु चतुर्थ राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया था। आयोग का कार्य काल ढाई वर्ष का था। आयोग ने वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के पश्चात अपनी अनुशंसाएं सौंपी हैं। प्रतिवेदन में स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों एवं विभागांे से प्राप्त सुझावों को भी शामिल किया गया है।

इस अवसर पर आयोग के सचिव श्री सतीश पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्री जे.एस. विरदी, सुश्री पायल गुप्ता और श्री एम.एन. राजुरकर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments