गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/ साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है। उन्होने महतारी वंदन योजना के तहत जितने फार्म आ रहे है, उनका पंचायत स्तर पर स्क्रूटनी कर 20 फरवरी तक पंचायत सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की आईडी से पोटर्ल में अपलोड कराने कहा। उन्होनेे प्रतिदिन का कार्ययोजना बनाकर सभी पात्र महिलाओं से फार्म भरवाने और निर्धारित समय सीमा में दावा आपत्ति के बाद अंतिम सूची प्रकाशित कराने के लिए कहा है ।
कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत शत प्रतिशत बैगा परिवारों को लाभान्वित करने तथा महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने घर-घर टीम भेजकर फॉर्म भरवाने कहा। उन्होंने पीएम जनमन योजना की समीक्षा के दौरान सभी योजनाओं के माध्यम से पीएम आवास, राशन कार्ड नवीनीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान कार्ड, जनधन खाता, मनरेगा जॉब कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, नल जल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वन धन केंद्र के लिए निर्देश दिए। उन्होने शिविर लगाकर सभी 2396 परिवारों का जनधन खाता खोलने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए। इसी तरह सभी 54 बैगा बसाहटों में सम्पर्क सड़क के लिए सर्वे करने और पक्की सड़कों के लिए सूची उपलब्ध कराने कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों का शतप्रतिशत केवाईसी, राशन कार्ड में आधार अपडेशन और राशन कार्डो का नवीनीकरण कार्य में खाद्य निरीक्षकों के साथ पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की भी ड्यूटी लगाकर नियत समय पर नवीनीकरण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत शैक्षणिक संस्थाओं, रिहायशी क्षेत्रो, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगर पालिका परिसर, जनपद पंचायत एवं अन्य किसी स्थानीय निकाय के कार्यालयों, बैंक, पोस्ट ऑफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 100 मीटर की दूरी के भीतर 31 मई 2024 तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने संबंधित विभागों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगने की जानकारी की होर्डिंग्स लगाने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन संज्ञान में आने पर ऑडियो-विडियो रिकार्ड के आधार पर एफआईआर, सामग्री जप्ती आदि की कार्यवाही करने कहा गया है ।
कलेक्टर ने स्वामित्व योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने सभी तहसीलदारों को और जिला जेल पेण्ड्रारोड गोरखपुर के विस्तारीकरण, नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को अत्यावश्यक कार्य जिसके लिए विभागीय बजट नहीं है का डीएमएफ मद से कराने हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजने और डीएमएफ मद के प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने कहा है ।
कलेक्टर ने जन शिकायतों और जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की तथा जन शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण कराने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं पेंड्रारोड अमित बेक, सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, उप पुलिस अधीक्षक मीरा अग्रवाल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।