रायपुर :- अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ की अति महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 2 अक्टूबर 2022 , दिन- रविवार को दोपहर 12:00 बजे , स्थान– बड़ादेव ठाना बंजारी नवा रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) में आहूत की गई है । इस बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा किया जावेगा
01. 32 % आरक्षण के खिलाफ हाईकोर्ट में आए फैसले के परिपेक्ष्य में आगे की रणनीति पर चर्चा ।
02. पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार विभिन्न जिलों से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी की प्रगति पर चर्चा ।