रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन के प्रमुख आंदोलनकारी दल छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी, किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ी छात्र संघ के नेता एवं विश्वविद्यालय के छात्रों की आज राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन हांडीपारा में बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ी को राजभाषा बनाने के लिए जागरण आंदोलन का निर्णय लिया गया ।
बैठक में अनिल दुबे, जागेश्वर प्रसाद, रामेश्वर शर्मा, डॉ. पंचराम सोनी, चेतन देवांगन, लालाराम वर्मा, गोवर्धन वर्मा, अशोक कश्यप आदि ने भाग लिया. इन्होंने कहा, नवनिर्वाचित भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर उदासीन है. राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा को प्राइमरी स्कूल तक अध्यापन में अनिवार्य करें, इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ी को राजभाषा बनाने के लिए आंदोलन करने वाले आंदोलनकारी जन जागरण आंदोलन करेंगे ।