आर एन ध्रुव/रायपुर : गोंडवाना गोंड महासभा की महत्वपूर्ण बैठक केशकाल के विधायक माननीय श्री नीलकंठ टेकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शिशुपाल शोरी , माननीय श्री खामसिंह मांझी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, माननीय श्री लोकेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियो के विशेष उपस्थिति में न्यू सर्किट हाउस रायपुर में संपन्न हुआ। बैठक का संचालन प्रांतीय महासचिव आर एन ध्रुव द्वारा किया गया।
बैठक में प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाले समाज के राष्ट्रीय स्तर का विराट युवक–युवती परिचय सम्मेलन 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आयोजित करने का निर्णय लिए हैं। इस अवसर पर युवक– युवती परिचय सम्मेलन पर आधारित पत्रिका का विमोचन किया जाएगा इस हेतु बायोडाटा 22 जनवरी तक आमंत्रित किया गया है। गोंड समाज के सामूहिक सामाजिक विवाह का आयोजन अप्रैल 2024 में बलौदाबाजार जिला के गातापार चक में आयोजित होगा। विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन एवं अन्य तैयारी हेतु जिलाध्यक्ष श्री राम ध्रुव जी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।गोंड राजा रघुराज सिंह जी के आदमकद मूर्ति के लोकार्पण 4 फरवरी को गोंड राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर में किया जाएगा। इस हेतु संभागीय संयोजक श्री आर सी ध्रुव को जिम्मेदारी सौंप गई है। नियमावली संशोधन पर चर्चा, पर्यावरण की रक्षा हेतु हसदेव जंगल की कटाई पर रोक लगाने, पदोन्नति में आरक्षण स्थानीय भरती, बैकलॉग सहित विभिन्न संवैधानिक विषयों पर चर्चा, शंभू संदेश पत्रिका प्रकाशन पर चर्चा, रोटी बेटी के लेनदेन विषय पर चर्चा, नशापान पर रोक लगाने, महासभा का विस्तार, दुरांचल से आने वाले सामाजिक जनों के लिए ठहरने हेतु भवन निर्माण, भविष्य में होने वाले परिसीमन हेतु कमेटी गठन, गोंडी साहित्य सम्मेलन आयोजन, बूढ़ा तालाब रायपुर में 75 फीट सल्ला गागरा स्थापित करने हेतु चर्चा, आमदनी का एक प्रतिशत समाज को सहयोग देने, उद्योग व्यापार के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करने, रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों द्वारा समाज के बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराने, स्पोर्ट के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सी पी ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी गई। धर्म संस्कृति की जानकारी, विभिन्न धड़ों में बंटे हुए समाज को संगठित करने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय पारित हुए।
बैठक में संरक्षक सर्वश्री बी पी एस नेताम, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह, राष्ट्रीय सह सचिव डॉ शंकर लाल उइके, प्रांतीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह ध्रुव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष फूलसिंह नेताम, सनमान सिंह, दुष्यंत सिंह सोरी, प्रांतीय संयुक्त सचिव भुनेश्वर सिदार , जिलाध्यक्ष सरवन सिदार, प्रांतीय आर के पोयम, एच के सिंह ऊईके, श्रीमती विद्या सिदार,जिलाध्यक्ष श्री राम ध्रुव,जिलाध्यक्ष शिवचरण नेताम, हेमंत ध्रुव, देवरतन सिंह मरावी, जीवन ध्रुव,एच आर नेताम, वेद सोरी, दिनेश छेदैहा, डॉ. ए आर ठाकुर, नकुल सिंह नेताम, सुदर्शन सिंह ठाकुर, ओंकार सिंह नेताम, हुलार सिंह कोर्राम, ओमप्रकाश मरई, केशव सिंह मरई, बजरंग सिंह जगत, नीरा सिदार ,कुशवा राम, एच आर नेताम, ए एस ध्रुव ,भूपेंद्र दर्रो, विकेश हिचामी प्रदेश संगठन मंत्री, गिरीश राज ध्रुव, जय नेताम, सागर मरकाम, मिट्ठू लाल पोर्ते, डॉ. जे आर नेताम, शिव प्रसाद ध्रुव, चतुर सिंह नेताम, तीरथ मरकाम,मोहन सोरी,मानसिंह ध्रुव, डी डी मांझी,मुकुल मरकाम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित है।