Saturday, August 30, 2025
Homeभारतगोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट में अखंड ज्योति कलश फडापेन ठाना में स्थापित: न्यास...

गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट में अखंड ज्योति कलश फडापेन ठाना में स्थापित: न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनक ध्रुव जी की अध्यक्षता में बैठक में मेला मैदान का निरीक्षण किया गया

अमरकंटक/अमुरकोट : विगत दिनांक को गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट अमरकंटक की आवश्यक बैठक न्यास के राष्ट्रीय मुख्यालय अखंड ज्योति कलश फडापेन ठाना जमुनादादर अमरकंटक में न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जनक ध्रुव जी के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सबसे पहले गोण्डवाना मेला मैदान में 20 लाख रुपए की लागत से बन रहें फडापेन ठाना ,मंच ,शौचालय ,तथा स्नानागार का निरीक्षण किया गया।निर्माण एजेंसी को 14 जनवरी से पूर्व निर्माण हुआ करने के निर्देश दिये गए है।

 इसके बाद बैठक में गोण्डवाना रत्न पेन. दादा हीरासिंह मरकाम जी के जयंती में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले 12,13, एवं14 जनवरी 2024 को आयोजित अखिल गोण्डवाना गोण्डी धर्म ,संस्कृति ,एवं साहित्य सम्मेलन के कार्यक्रमों के दिवस वार रुपरेखा पर चर्चा किया गया। प्रथम दिवस 12 जनवरी 2024 को युवाशक्तियों की विचार गोष्ठी तथा गोण्डवाना स्टुडेंट यूनियन आफ इंडिया की सम्मेलन तथा संगठन विस्तार विकास पर चर्चा किया जावेगा सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय हेंमत कोर्चे जी करेंगे। द्वितीय दिवस 13 जनवरी को गोण्डवाना शासकीय कर्मचारियों की सम्मेलन होगी जिसके मुख्य अतिथि गोण्डवाना शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश रहेंगें तथा अध्यक्षता पुनीत मंडावी जी (गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ ) करेंगें विशिष्ट अतिथि – अनार्य अधर्मी नारायणसुर लाल मरकाम जी (संस्थापक सदस्य गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़) रहेंगें । तृतीय दिवस गोण्डवाना गोण्डी धर्म ,संस्कृति तथा साहित्य सम्मेलन , मातृशक्ति सम्मेलन जिसमें सुप्रसिद्ध लेखिका एवं समाज सेविका आदरणीया सुशीला ध्रुर्वे जी (इंदौर मध्यप्रदेश) का संबोधन होगा।

सम्मेलन के लिए मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का चयन एवं कार्यक्रम अध्यक्षों चयन कर लिया गया है। मुख्य पंपलेट की छपाई का काम जारी है मुख्य पंपलेट में और अधिक दिवस वार विवरण ,जानकारी रहेगा जो न्यास के आगामी तथा इस वर्ष के अंतिम बैठक दिनांक आज 31.12.23 को दिया जावेगा। बैठक में मुख्य रुप से न्यास के फाउंडर मेंबर आदरणीय केहरसिंह इनवाती जी (इंजीनियर मध्यप्रदेश), सुदेसिंह टेकाम जी ,ललनसिंह परस्ते जी , हेंमत कोर्चे जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष जी.एस.यू) , मनोहर लाल ध्रुव जी (अध्यक्ष सरपंच संघ कोटा ) बंसत ध्रुव (जिलासंयोजक बिलासपुर) डां.बालमुकुंद सिंह मरावी (सचिव) ,मार्केण्यसिंह टेकाम जी,आर पी पंद्राम इत्यादि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन बी.एल.जगत मीडिया प्रभारी गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट अमरकंटक ने किया। सभी गोण्डवाना सेवान्यास के बैठक उपस्थित में सभी सज्जन मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments