Wednesday, January 14, 2026
Homeछत्तीसगढ़भरतपुर में दिव्यांग आधार शिविर की तिथि बदली, अब 15 जनवरी को...

भरतपुर में दिव्यांग आधार शिविर की तिथि बदली, अब 15 जनवरी को होगा आयोजन

एमसीबी, छत्तीसगढ़। विकासखंड भरतपुर में दिव्यांग आधार धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाने वाले विशेष शिविर की तिथि में संशोधन किया गया है। इस संबंध में पूर्व में जारी कार्यालयीन 13 जनवरी 2026 के तहत 14 जनवरी 2026 को शिविर आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब यह विशेष दिव्यांग आधार शिविर 15 जनवरी 2026, गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर का आयोजन समुदायिक भवन, जनपद पंचायत भरतपुर में किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस शिविर का उद्देश्य विकासखंड भरतपुर के दिव्यांगजन आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना, आवश्यक सुधार, अपडेट एवं सेवाएं प्रदान करना है, ताकि वे शासन की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त कर सकें। प्रशासन ने सभी दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर स्थल पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। तिथि परिवर्तन की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए गए हैं, ताकि किसी भी दिव्यांग हितग्राही को असुविधा न हो। शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देय हेागा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments