Thursday, January 15, 2026
Homeक्राइमएक चैन माउंटेन एवं एक ट्रैक्टर जब्त : अवैध रेत उत्खनन के...

एक चैन माउंटेन एवं एक ट्रैक्टर जब्त : अवैध रेत उत्खनन के मामले में कार्रवाई

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़। जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल ने तहसील जांजगीर अंतर्गत ग्राम लछनपुर स्थित रेत घाट पर कार्रवाई करते हुए एक चैन माउंटेन एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर सील किया है।

प्रशासन द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त वाहनों एवं स्थलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त दल द्वारा लछनपुर रेत घाट में अवैध रूप से उत्खनन करते पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की गई। खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त संबंधितों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन गतिविधियों के विरूद्ध कार्रवाई का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments