एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिला प्रशासन, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा जिले के समस्त राशनकार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का e-KYC कराना अनिवार्य है। e-KYC की प्रक्रिया जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य (राशन) दुकानों के माध्यम से कराई जा रही है। जिन राशन कार्डों में सभी सदस्यों का e-KYC पूर्ण नहीं होगा, उनमें भविष्य में राशन वितरण प्रभावित होने की संभावना रहेगी।
जिला प्रशासन द्वारा यह अपील की जाती है कि बचे हुए समस्त राशनकार्डधारी शीघ्र ही अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य (राशन) दुकान में जाकर e-KYC की प्रक्रिया पूर्ण कराएं, ताकि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यदि किसी हितग्राही का फिंगरप्रिंट सत्यापन नहीं हो पा रहा है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में फेस पहचान एवं वैकल्पिक सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके लिए संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान से संपर्क किया जा सकता है।

