बैकुंठपुर। कोरिया जिले के तिलवन डॉड (बैकुंठपुर) स्थित सामुदायिक भवन में कोया पुनेम गोंडवाना महासभा जिला इकाई कोरिया की महत्वपूर्ण बैठक उत्साह और गरिमा के वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश सिंह टेकाम ने की, जबकि कार्यक्रम में गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय सिंह कमरो मुख्य अतिथि और महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह कमरो विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और महिलाएं इस बैठक में शामिल हुए, जिससे गोंडवाना समाज की एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति का सशक्त संदेश दिया गया।
मातृशक्ति के नेतृत्व से मजबूत होगा गोंडवाना समाज का भविष्य
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंजीनियर संजय सिंह कमरो ने कहा कि गोंडवाना संस्कृति को संजोए रखने, संरक्षण और संवर्धन में मातृशक्तियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। गोंडवाना समाज की सांस्कृतिक संरचना ही ऐसी है जिसमें मातृशक्ति और पितृशक्ति के बीच समानता, सम्मान और सहयोग की भावना स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए आवश्यक है कि महिलाएं आगे आएं, नेतृत्व की बागडोर संभालें और सामाजिक, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज कराएं। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे अपनी भाषा, परंपरा और मूल पहचान के संरक्षण के लिए संगठित होकर आगे बढ़ें।
कोया पुनेम गोंडवाना महासभा के पास सामाजिक उत्थान का स्पष्ट रोडमैप
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह कमरो ने अपने संबोधन में कहा कि कोया पुनेम गोंडवाना महासभा के पास सामाजिक उत्थान के लिए पूर्ण और सुनियोजित रोडमैप तैयार है। इस मार्ग पर चलकर समाज के सर्वांगीण विकास, शिक्षा के प्रसार, संगठन की मजबूती, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और अधिकारों के प्रति जागरूकता को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि संगठन केवल पदों का ढांचा नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का वाहक है और प्रत्येक पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाए, तभी महासभा के लक्ष्यों की पूर्ति संभव है।
बैठक के दौरान संगठनात्मक मजबूती पर विशेष जोर देते हुए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समिति विस्तार सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर ललन सिंह परस्ते को जिला सह सचिव, वीर सिंह उईके को जिला मीडिया प्रभारी, रंजीत सिंह पोया को जिला उपाध्यक्ष, दलीप सिंह श्याम को जिला सलाहकार, रतन सिंह कमरो को जिला प्रचार मंत्री, संजय सिंह श्याम को जिला कोषाध्यक्ष, रामकुमार सिंह आयाम को जिला महामंत्री, शिवराम सिंह नेटी को जिला संगठन मंत्री, सुलेश सिंह पोया को जिला महामंत्री, कमलभान सिंह नेताम और मोहर सिंह मरावी को ब्लॉक सह सचिव, अरविंद मरावी को ब्लॉक कोषाध्यक्ष, बलराम सिंह आयाम को कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष, प्रेम कुमारी नेताम को मातृशक्ति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष, संतोष सिंह श्याम को जिला प्रवक्ता और मंगल सिंह मरकाम को ब्लॉक सलाहकार की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। पदभार ग्रहण के बाद वरिष्ठ सदस्य वंशराज सिंह पोया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को महासभा की नीतियों और सिद्धांतों पर चलते हुए ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन के साथ कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प दिलाया। बैठक में उपस्थित लोगों ने संगठन के प्रति एकजुटता, सामाजिक जागरण और सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा का संकल्प दोहराया। गोंडवाना संस्कृति, भाषा और परंपराओं के संरक्षण के साथ युवा पीढ़ी को जोड़ने, मातृशक्ति की सहभागिता बढ़ाने और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस पहल करने का संकल्प लेते हुए बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के सदस्य शामिल रहे।

