एमसीबी। छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जिले में आयोजित “रजत जयंती चावल उत्सव” का सफल आयोजन 02 जनवरी से 09 जनवरी 2026 तक किया गया। जिले के तीनों विकासखण्डों में यह आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड
मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति सदस्यों, दुकान संचालकों एवं हितग्राहियों की सक्रिय सहभागिता रही। पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार खाद्यान्न वितरण किया गया। साथ ही शेष राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान भी संचालित किया गया। सभी दुकानों में सूचना बोर्ड एवं आवश्यक पंजी अद्यतन पाए गए।
खड़गवां विकासखण्ड
खड़गवां विकासखण्ड में चावल उत्सव को लेकर व्यापक जागरूकता देखने को मिली। उचित मूल्य दुकानों में पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर एवं मुनादी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई, जिससे हितग्राहियों की सहभागिता सुनिश्चित हुई। ई-केवाईसी अभियान के माध्यम से शेष लाभार्थियों की प्रक्रिया भी पूर्ण कराई गई।
भरतपुर विकासखंड
भरतपुर विकासखण्ड में चावल उत्सव शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। सभी उचित मूल्य दुकानों में शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए। निगरानी समितियों की उपस्थिति में वितरण प्रक्रिया पारदर्शी रही। पंजीयन, स्टॉक एवं वितरण पंजी अद्यतन रखे गए तथा ई-केवाईसी अभियान के तहत लाभार्थियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
समन्वित प्रयास से सफल आयोजन
जिला खाद्य अधिकारी, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर ने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों में समन्वित प्रशासनिक प्रयास, जनप्रतिनिधियों का सहयोग एवं विभागीय कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका से रजत जयंती चावल उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने शासन की पारदर्शी सार्वजनिक वितरण प्रणाली और हितग्राहियों के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया है।

