एमसीबी। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर (अटल नगर) के पत्रानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त आयोजनों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयन किए जाने हेतु जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
जिसमें परेड प्रतियोगिता हेतु समिति अध्यक्ष -डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, सदस्य – उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), एमसीबी, श्रीमती तरशिला टोप्पो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु समिति अध्यक्ष -डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, सदस्य – सहायक आयुक्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, सुश्री अंकिता मरकाम को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले दलों एवं प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया जाएगा।

