एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिले में जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के अंतर्गत 08 जनवरी 2026 को विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत पाराडोल स्थित प्राथमिक शाला में ‘जल अर्पण दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सदस्य, जल बहिनियां, VWSC सदस्य, पंप ऑपरेटर, ग्रामीणजन तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण जल के उपयोग तथा जल संरक्षण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। पंप ऑपरेटरों ने जल आपूर्ति व्यवस्था से जुड़े अनुभव साझा किए, जिससे ग्रामीणों को जल प्रबंधन की बेहतर समझ मिली।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई जल संरक्षण विषयक रंगोली एवं जन-जागरूकता रैली रही। रंगोली के माध्यम से वर्षा जल संचयन, स्वच्छ जल एवं जल संरक्षण का प्रभावशाली संदेश दिया गया। वहीं बच्चों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर गांव में रैली निकालकर जल बचाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। जल बहिनियों एवं फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से बच्चों और ग्रामीणों को जल गुणवत्ता परीक्षण, शुद्ध पेयजल के उपयोग तथा जल के विवेकपूर्ण इस्तेमाल के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सोलर संयंत्र की सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप पवित्र धागा बांधा तथा जल संरक्षण की शपथ लेकर जल बचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जल जीवन मिशन केवल पेयजल उपलब्ध कराने की योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण समाज में जागरूकता, सहभागिता और जिम्मेदारी विकसित करने का सशक्त माध्यम है। बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से आयोजन प्रेरणादायक बन गया। पाराडोल प्राथमिक शाला में आयोजित ‘जल अर्पण दिवस’ ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में उभरा है, जिसने यह स्पष्ट किया कि सामूहिक प्रयास से जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सकता है ।

