Sunday, January 11, 2026
Homeभारतबीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु 15 जनवरी...

बीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु 15 जनवरी 2026 तक आवेदन आमंत्रित

एमसीबी, छत्तीसगढ़। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने तथा हरित क्रांति की दिशा में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रथम एवं एकमात्र शासन से अधिकृत सोलर वेंडर बीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस द्वारा जिले में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

हरित ऊर्जा मिशन को मिलेगी नई गति, जिलेभर में होगी नियुक्ति

बीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों, नगर निगम चिरमिरी के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डों, नगर पंचायत जनकपुर के सभी वार्डों तथा जिले की सभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक वार्ड में कार्य हेतु नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अंतर्गत वॉलंटियर, जिला समन्वयक, फील्ड स्टाफ एवं कॉल सेंटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक गूगल पर “BSPLSOLAR” सर्च कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं अथवा वेबसाइट www.bsplsolar.com पर विजिट कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

स्थानीय युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर, 250 से अधिक पदों पर भर्ती

बीएसपीएल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस, एमसीबी जिले का पहला अधिकृत एवं पंजीकृत सोलर वेंडर होने के साथ-साथ स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर रहा है। कंपनी द्वारा जिले में 250 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती न केवल सोलर पैनल स्थापना एवं मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक होगी, बल्कि जिले में हरित ऊर्जा के विस्तार के साथ-साथ युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का भी माध्यम बनेगी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments