Friday, January 9, 2026
Homeखेलसरगुजा ओलम्पिक 2025 : सरगुजा संभाग के हर विकासखण्ड में होगा खेल...

सरगुजा ओलम्पिक 2025 : सरगुजा संभाग के हर विकासखण्ड में होगा खेल उत्सव का आगाज, पंजीयन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक

एमसीबी, छत्तीसगढ़। सरगुजा संभाग के अनुसूचित जनजातीय बहुल क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से सरगुजा ओलम्पिक 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्त्वाकांक्षी आयोजन के तहत सरगुजा संभाग के समस्त विकासखण्डों में खिलाड़ियों का पंजीयन 28 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य शासन और जनता के बीच मजबूत एवं प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करते हुए युवाओं की खेल क्षमता को पहचानकर उन्हें भविष्य का उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाना है।

आदिवासी अंचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच : सरगुजा ओलम्पिक 2025

सरगुजा ओलम्पिक 2025 में एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं के साथ तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, कराते, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, बास्केटबाल तथा रस्साकसी को शामिल किया गया है। एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो एवं 4×100 मीटर रिले रेस आयोजित की जाएगी। हॉकी एवं कुश्ती प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित होंगी, जबकि रस्साकसी को केवल महिला सीनियर वर्ग के लिए प्रदर्शनात्मक रूप में शामिल किया गया है।

12 खेलों का होगा प्रदर्शन, जूनियर और सीनियर वर्ग को समान अवसर

यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में आयोजित होगी, जिसमें जूनियर वर्ग के अंतर्गत 14 से 17 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाएं तथा सीनियर वर्ग में आयु बंधन के बिना महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। पंजीयन की सुविधा खिलाड़ियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रदान की गई है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए राज्य शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल या वेबसाइट https://rymc.cg.gov.in/in/sargujaOlympic2025  पर आवेदन किया जा सकता है, साथ ही बारकोड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। ऑफलाइन पंजीयन फार्म संबंधित विकासखण्ड के जनपद पंचायत कार्यालय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत या नगर पालिक निगम कार्यालय तथा जिला खेल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर वहीं जमा किए जा सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन व्यवस्था, हर खिलाड़ी के लिए सरल प्रक्रिया

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी का अपने विकासखण्ड स्तर पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है। एक खिलाड़ी केवल एक ही पंजीयन फार्म जमा करेगा, जबकि दलीय खेलों के लिए सभी खिलाड़ियों के फार्म एक साथ जमा कराना आवश्यक होगा। पंजीयन फार्म के आधार पर ही खिलाड़ियों की भागीदारी विकासखण्ड एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में मान्य होगी। सभी स्तरों पर खिलाड़ियों से पहचान के लिए मान्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से ली जाएगी।

जिला खेल अधिकारी ने जिले के समस्त युवाओं, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं खेल संघों से अपील की है कि वे सरगुजा ओलम्पिक 2025 में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और जिले तथा संभाग का नाम रोशन करें। सरगुजा ओलम्पिक न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि यह युवाओं के सपनों को पंख देने और खेल के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का एक सशक्त मंच है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments