एमसीबी, छत्तीसगढ़। जनपद पंचायत भरतपुर की सामान्य सभा बैठक 06 जनवरी 2026 में पारित प्रस्ताव क्रमांक 05 के तहत कैलास मंदिर प्रांगण, भरतपुर में 15 जनवरी 2026 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले मकर संक्रांति मेला 2026 की मेला बैठकी हेतु नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। नीलामी दिनांक 12 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत भरतपुर के सभा कक्ष में संपन्न होगी। इस संबंध में समस्त आम नागरिकों एवं इच्छुक ठेकेदारों को सूचित किया गया है कि निर्धारित शर्तों के अंतर्गत नीलामी में भाग लिया जा सकता है।
नीलामी की शर्तें एवं स्पष्ट प्रक्रिया निम्नानुसार है
नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति को जनपद पंचायत द्वारा निर्धारित मेला वसूली की अमानत राशि 30 हजार रुपये तथा सायकल स्टैण्ड जनकपुर और सायकल स्टैंड भरतपुर के लिए पृथक-पृथक 5-5 हजार रुपये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भरतपुर के पास जमा करना अनिवार्य होगा। अमानत राशि 12 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे तक ही स्वीकार की जाएगी, निर्धारित समय के बाद अमानत राशि जमा नहीं की जाएगी। अमानत राशि जमा करने वाले ही बोली लगाने के पात्र होंगे। अधिकतम बोली जनपद पंचायत की पुष्टि के अधीन स्वीकार की जाएगी। जिसकी बोली स्वीकृत होगी, उसे तत्काल एकमुश्त राशि जनपद पंचायत में जमा करनी होगी, अन्यथा उसकी अमानत राशि राजसात कर बोली निरस्त कर दी जाएगी। मेला बैठकी की वसूली जनपद पंचायत द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार ही की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित ठेकेदार की नीलामी निरस्त की जा सकती है। मेला बैठकी की प्रथम बोली 1 लाख रुपये से प्रारंभ होगी, वहीं सायकल स्टैण्ड जनकपुर की प्रथम बोली 15 हजार रुपये एवं सायकल स्टैण्ड भरतपुर की प्रथम बोली 20 हजार रुपये से पृथक-पृथक प्रारंभ की जाएगी। किसी भी विवाद की स्थिति में मेला वसूली जनपद पंचायत भरतपुर द्वारा स्वयं की जाएगी।
मेला अवधि में प्रतिदिन की दरें तय, सभी दुकानों के नाम और शुल्क निर्धारित
15 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक कैलास मंदिर प्रांगण, भरतपुर में आयोजित मकर संक्रांति मेला के दौरान प्रतिदिन की दर सूची भी निर्धारित कर दी गई है। मीना बाजार की दर 1650 रुपये रखी गई है। कपड़ा दुकान (बड़ी), किराना दुकान (बड़ी), मनिहारी दुकान (बड़ी), खिलौना दुकान (बड़ी), होटल दुकान (बड़ी), सब्जी दुकान (बड़ी), गन्ना दुकान, सोनारी दुकान, जूता चप्पल दुकान (बड़ी), लोहारी दुकान (बड़ी), बर्तन दुकान (बड़ी), गल्ला दुकान (बड़ी), बाईस स्कोप/जादू/नाच कटपुतली, फल दुकान, फट्टा दुकान और इलेक्ट्रॉनिक दुकान की दर 80 रुपये प्रतिदिन तय की गई है। छोटे झूले की दर 55 रुपये, कपड़ा दुकान (छोटी) 55 रुपये, किराना दुकान (छोटी) 55 रुपये निर्धारित की गई है। मनिहारी दुकान (छोटी), खिलौना दुकान (छोटी), होटल दुकान (छोटी), सब्जी दुकान (छोटी), जूता चप्पल दुकान (छोटी), लोहारी दुकान (छोटी), बर्तन दुकान (छोटी), बांस की दुकान, चाट की दुकान, कुम्हारी दुकान और गल्ला दुकान (छोटी) की दर 45 रुपये प्रतिदिन रखी गई है। बड़े झूले की दर 250 रुपये तय की गई है। पान की दुकान (बड़ी) की दर 35 रुपये, फेरी वालों की दर 35 रुपये, बस की दर 65 रुपये, ट्रक की दर 60 रुपये, जीप व ट्रैक्टर की दर 30 रुपये, मोटर साइकिल स्टैण्ड की दर 20 रुपये तथा साइकिल स्टैण्ड की दर 10 रुपये निर्धारित की गई है। पान की दुकान (छोटी), नाई दुकान, सिलाई दुकान और मोची दुकान की दर 20 रुपये प्रतिदिन तय की गई है।
जनपद पंचायत ने नागरिकों से की सहभागिता की अपील
जनपद पंचायत भरतपुर ने मकर संक्रांति मेला 2026 को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए सभी नियमों का पालन करने तथा इच्छुक ठेकेदारों व नागरिकों से समय पर नीलामी में सहभागिता करने की अपील की है। यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, दुकानदार और आमजन शामिल होते हैं।

