Monday, January 12, 2026
Homeछत्तीसगढ़ग्राम पंचायत बेलबेहरा में "JOSH" अभियान से बदली स्वच्छता की तस्वीर, जनभागीदारी...

ग्राम पंचायत बेलबेहरा में “JOSH” अभियान से बदली स्वच्छता की तस्वीर, जनभागीदारी बनी ताकत

एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता को सशक्त आधार प्रदान करने की दिशा में ग्राम पंचायत बेलबेहरा में Journey of Sanitation Hygiene अभियान का सफल एवं प्रभावी आयोजन किया गया। यह अभियान कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के स्पष्ट दिशा-निर्देशन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम के सतत मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल में स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना तथा जनसामान्य को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना रहा।JOSH अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलबेहरा में स्वच्छता को व्यवहारिक रूप देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से व्यापक साफ-सफाई कार्य कराया गया। अभियान के दौरान ग्राम क्षेत्र में स्थित शासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक शौचालयों, सहकारी सोसायटी परिसरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। सभी स्थलों पर नियमित उपयोग को ध्यान में रखते हुए कचरा हटाने, परिसर स्वच्छीकरण एवं साफ-सुथरा वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्य किया गया, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक परिवेश उपलब्ध हो सके।

इस अभियान का संचालन प्रभारी विकासखंड समन्वयक प्रभा प्यासी के उपस्थिति में किया गया, जिनके समन्वय से स्वच्छता कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। अभियान के दौरान स्वच्छता कार्य में लगे कर्मियों ने पूरे समर्पण एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य किया, जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता का सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

स्वच्छता कार्य पूर्ण होने के पश्चात ग्राम पंचायत बेलबेहरा के सरपंच द्वारा सफाई कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को निर्धारित राशि का भुगतान किया गया। इस पहल से सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ा तथा उनके कार्य के प्रति सम्मान और प्रोत्साहन का वातावरण निर्मित हुआ। यह कदम स्वच्छता कार्यों को निरंतर बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास के रूप में देखा गया। अभियान के दौरान ग्रामवासियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता से होने वाले स्वास्थ्य लाभ एवं रोगों से बचाव के उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ग्रामीणों को स्वच्छ जीवनशैली अपनाने, अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने तथा सामूहिक सहभागिता के माध्यम से ग्राम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अभियान को सफल बनाने में ग्राम पंचायत बेलबेहरा के सरपंच, सचिव, स्वच्छता कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकगण एवं अन्य सहयोगियों की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी के सामूहिक प्रयास से JOSH अभियान न केवल एक स्वच्छता कार्यक्रम रहा, बल्कि ग्रामवासियों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने वाला एक प्रभावी जनअभियान बनकर उभरा। Journey of Sanitation Hygiene अभियान के माध्यम से ग्राम पंचायत बेलबेहरा में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है। यह पहल स्वच्छ ग्राम, स्वस्थ समाज और बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी कदम सिद्ध हो रही है, जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments