एमसीबी, छत्तीसगढ़। दिव्यांगजनों की सुविधा एवं सशक्तिकरण की दिशा में जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर प्रशासन द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है। जिले में दिव्यांगजनों हेतु विशेष आधार शिविर का आयोजन 09 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सभा कक्ष में किया जाएगा। इस विशेष शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को आधार कार्ड से संबंधित समस्त सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। शिविर के दौरान नया आधार कार्ड बनाना, आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर सहित अन्य आवश्यक अपडेट, तथा आधार से जुड़ी विभिन्न तकनीकी समस्याओं का त्वरित एवं सुगम समाधान किया जाएगा।
प्रशासन का यह प्रयास दिव्यांगजनों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत दिलाने के साथ-साथ उन्हें सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ सरलता से प्राप्त कराने में सहायक सिद्ध होगा। यह शिविर दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ आयोजित किया जा रहा है। शिविर से संबंधित अधिक जानकारी, मार्गदर्शन अथवा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए श्री नारायण केवट (E-District Manager) मोबाइल नम्बर 9893032084, श्रवण लोधी (E-DTM) मोबाइल नम्बर 8827881216 एवं अर्जुन साई (MTO) 9479140648 से संपर्क किया जा सकता है।

