Friday, January 9, 2026
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘जोश JOSH (Journey of Sanitation Hygiene) पहल का...

छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘जोश JOSH (Journey of Sanitation Hygiene) पहल का शुभारंभ

एमसीबी। छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन तथा पशुधन विकास विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम जायसवाल ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान खड़गवां जनपद ग्राउंड से राज्य की पहली ‘जोश ( Journey of Sanitation Hygiene) पहल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थागत शौचालयों की नियमित व वैज्ञानिक सफाई के उद्देश्य से ‘जोश’ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। यह अनूठी पहल स्वच्छता, स्वास्थ्य और रोजगार-तीनों को एक साथ जोड़ती है। इसके अंतर्गत स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास, आंगनबाड़ी तथा अन्य संस्थागत/सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई हेतु युवाओं को ‘स्वच्छता प्रहरी’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा।प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, यह रोजगार और सामाजिक विकास का भी सशक्त माध्यम है। ‘जोश’ पहल से युवा स्वच्छता प्रहरी बनकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट के दिशा-निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में इस पहल की रूपरेखा तैयार की गई है। प्रारंभिक चरण में प्रति जनपद एक स्वच्छता प्रहरी के माध्यम से कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सफलता मिलने पर स्वच्छता प्रहरियों की संख्या बढ़ाकर पूरे जिले में इसे व्यापक रूप से लागू किया जाएगा।

स्वच्छता प्रहरी की भूमिका

‘जोश’ के अंतर्गत स्वच्छता प्रहरी निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर आधुनिक उपकरणों की सहायता से संस्थागत/सामुदायिक शौचालयों की पाक्षिक एवं मासिक सफाई करेंगे। इससे शौचालयों की उपयोगिता बढ़ेगी और स्वच्छता स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा।

स्वच्छता एवं सुरक्षा किट का वितरण

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा स्वच्छता प्रहरियों को आधुनिक सफाई उपकरणों से युक्त स्वच्छता किट तथा आवश्यक सुरक्षा सामग्री प्रदान की गई, ताकि कार्य सुरक्षित एवं प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके।

स्वच्छता शुल्क व्यवस्था

रूट चार्ट के अनुसार संस्था प्रभारी के अनुरोध पर शौचालय की सफाई उपरांत प्रति यूनिट ₹200 स्वच्छता शुल्क के रूप में स्वच्छता प्रहरी को प्रदान किया जाएगा। इससे युवाओं को अतिरिक्त आय का अवसर मिलेगा।

प्रारंभिक चयन

प्रारंभिक स्तर पर जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ हेतु बेलबहारा से प्रतिम कुमार, जनपद पंचायत खड़गवां के पोंडीडीह से राजेश कुमार सहित भरतपुर जनपद से कुल तीन व्यक्तियों को स्वेच्छा से ‘जोश’ के माध्यम से कार्य हेतु चिन्हांकित किया गया है। भविष्य में योजना के सफल संचालन पर संख्या बढ़ाई जाएगी।

अंतर-विभागीय अनुबंध

‘जोश-जर्नी ऑफ सेनिटेशन हाइजीन’ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनपद पंचायतों के साथ अनुबंध किया गया है, जिससे संस्था प्रमुखों को स्वच्छता प्रहरी की सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सकें। यह पहल छत्तीसगढ़ में संस्थागत स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई दिशा तय करेगी और युवाओं के लिए सम्मानजनक रोजगार के अवसर सृजित करेगी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments