Sunday, January 11, 2026
Homeछत्तीसगढ़आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती की अंतिम सूची जारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती की अंतिम सूची जारी

एमसीबी, छत्तीसगढ़। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना के परियोजना अधिकारी ने बताया कि परियोजना मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 03 एवं सहायिकाओं के 69 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में विकासखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक दिनांक 19 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई, जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दावा-आपत्तियों का विधिवत निराकरण किया गया। इसके पश्चात निर्धारित मापदंडों के अनुसार मूल्यांकन कर अंतिम चयन सूची तैयार की गई। मूल्यांकन समिति द्वारा अनुमोदित केन्द्रवार मूल्यांकन पत्रक परिशिष्ट-04 (अंतिम सूची) को आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना, मनेन्द्रगढ़ के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है। संबंधित पात्र अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में सूची का अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मनेन्द्रगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments