Friday, January 9, 2026
Homeभारतखड़गवां में कृषि शिक्षा को नई उड़ान: 9.46 करोड़ की लागत से...

खड़गवां में कृषि शिक्षा को नई उड़ान: 9.46 करोड़ की लागत से कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के नवीन भवन का भूमिपूजन

एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिले के विकास इतिहास में सोमवार का दिन एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया, जब कृषि शिक्षा, अनुसंधान और किसान सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, खड़गवां के नवीन भवन हेतु विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। लगभग 9 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक भवन क्षेत्र के किसानों, युवाओं और कृषि अनुसंधान के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा।इस शुभ अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन तथा पशुधन विकास विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। इस अवसर पर मंत्रियों ने कहा कि यह कृषि महाविद्यालय न केवल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि अनुसंधान, नवाचार और आधुनिक कृषि तकनीकों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। यह संस्थान आने वाले समय में पूरे संभाग के लिए कृषि ज्ञान का प्रमुख केंद्र बनेगा।विकास और जनकल्याण का संगम

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसे केवल भूमिपूजन तक सीमित न रखते हुए जनकल्याण महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, आदिवासी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, यातायात पुलिस तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित विभिन्न विभागों द्वारा सूचना एवं सेवा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों के माध्यम से आमजन को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

संस्कार, सुरक्षा और सामाजिक सरोकार

कार्यक्रम के दौरान गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन कर सामाजिक परंपराओं को सम्मान दिया गया। वहीं यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।

योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, चश्मा वितरण, लेप्रोसी किट वितरण, पशुधन विकास योजनाओं के अंतर्गत चेक वितरण तथा कृषि विभाग की दलहन प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

‘बिहान’ योजना अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हसदेव ब्रांड के स्थानीय उत्पादकृजीरा फूल चावल, चावल पापड़, आम अचार, दालें एवं अन्य उत्पादों का विक्रय किया गया, जिससे महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिला।

भविष्य की मजबूत नींव

समग्र रूप से यह आयोजन कृषि अवसंरचना के विकास, युवा शिक्षा, किसान कल्याण और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का सशक्त उदाहरण बना। खड़गवां में कृषि महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण क्षेत्र को शिक्षा, अनुसंधान और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा तथा जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments