एमसीबी, छत्तीसगढ़। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जनदर्शन के दौरान जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी छोटी-बड़ी समस्याएं सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की।
अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज के जनदर्शन में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आवेदक सतीष (निवासी सलवा) ने नया ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापन, लीलावती (निवासी पेण्ड्री) ने धान विक्रय, फूलकुंवर (निवासी रतौरा) ने धान फसल रकबा संशोधन, ग्रामवासी सेमरा ने भूमि संबंधी समस्या, संतोष सिंह (निवासी चिरमिरी) ने जाति की उदघोषणा, मीरा बाई (निवासी घुटरा) एवं सुशीला देवी (निवासी चनवारीडांड) ने भूमि संबंधी प्रकरण प्रस्तुत किया। इसी प्रकार श्री राम सिंह (निवासी मनेन्द्रगढ़) ने कैरी फॉरवर्ड आदेश प्रदान किए जाने, भाव सिंह (निवासी सोकोबरा) ने धान खरीदी रकबा बढ़ाने, हीरालाल (निवासी रोकड़ा) ने धान विक्रय एंट्री में गड़बड़ी, सुखमनिया एवं सिली कुमारी (निवासी बांही) ने ऋण स्वीकृति, विषंभर सिंह (निवासी बुलाकीटोला) ने अन्यत्र स्थानांतरण तथा गोपाल गुप्ता (निवासी मनेन्द्रगढ़) ने भूमि संबंधी शिकायत दर्ज कराई। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर संबंधित विभागों को नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

