Monday, January 12, 2026
Homeछत्तीसगढ़ग्राम पंचायत उमरवाह में आंगनबाड़ी केंद्र का भव्य शुभारंभ: ग्रामीण विकास की...

ग्राम पंचायत उमरवाह में आंगनबाड़ी केंद्र का भव्य शुभारंभ: ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरवाह के बैगा पारा में नवस्थापित आंगनबाड़ी केंद्र उमरवाह बैगा पारा का शुभारंभ 01 जनवरी 2026 को पारंपरिक विधि-विधान एवं हर्षाेल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। शुभारंभ अवसर पर पंडित द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई, तत्पश्चात ग्राम पंचायत की मुखिया सरपंच श्रीमती सुनीता सिंह मरावी ने फीता काटकर आंगनबाड़ी केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूरे गांव में उत्सव का माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन से जुड़े सभी प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही। शुभारंभ अवसर पर सरपंच श्रीमती सुनीता सिंह मरावी के साथ पंचायत सचिव श्री जगमोहन राम बेनवंश उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कलावती मिश्रा एवं सहायिका पूजा बैगा ने केंद्र की कार्यप्रणाली, बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल तथा प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित जानकारी साझा की।

पंचायत प्रतिनिधियों में पंच श्रीमती कुसुम सिंह नेटी, श्रीमती फुलमतिया बैगा एवं श्रीमती केशकली सिंह मरपच्ची की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिनमें श्रीमती सुकवरिया बैगा, श्रीमती सुंदरवती बैगा, श्रीमती शुसका बैगा, श्रीमती नानबाई सिंह कुशराम, श्रीमती फूलकुंवर सिंह मरपच्ची सहित युवा प्रतिनिधि श्री युवराज यादव, श्री प्रीतम बैगा, श्री कुंवर सिंह नेटी एवं श्री अवधेश पाण्डेय शामिल रहे। कार्यक्रम में तकनीकी सहायक श्री प्रदीप बंछोर की उपस्थिति भी रही, जिन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी तकनीकी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। आंगनबाड़ी केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।शुभारंभ समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन से क्षेत्र के बच्चों को पोषण आहार, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। साथ ही गर्भवती एवं धात्री माताओं को शासन की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे बैगा पारा के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम बताया।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments