एमसीबी, छत्तीसगढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशों के अनुक्रम में जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर हेतु नियुक्त रोल ऑब्जर्वर मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, सचिव छ.ग. शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के Special Intensive Revision 2026 से संबंधित कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक एवं अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ में चल रही Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
अवगत कराया गया कि SIR प्रक्रिया के अंतर्गत गणना चरण 4 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 18 दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया गया। इस चरण में Pre&filled Enumeration Form मुद्रित कर 466 मतदान केंद्रों के बीएलओ के माध्यम से 3,19,441 मतदाताओं को घर-घर जाकर वितरित किए गए तथा प्राप्त फार्मों BLO App के माध्यम से डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया गया। गणना चरण के उपरांत मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं बीएलए के साथ मिलकर तैयार की गई।
जिले में 31,721 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए, जिनसे Enumeration Form प्राप्त नहीं हुए थे। प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया, जिसके पश्चात विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत में 1,67,864 तथा विधानसभा क्षेत्र 02 मनेन्द्रगढ़ में 1,19,856 मतदाता दर्ज हुए। इस प्रकार जिले में कुल 2,87,720 मतदाता पाए गए।
विशेष गहन पुनरीक्षण 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के संदर्भ में जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दावा एवं आपत्ति की अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक निर्धारित है, जबकि नोटिस चरण, जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन शामिल है, 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक संपन्न किया जाना है। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किए जाने की जानकारी भी बैठक में दी गई।
ऑब्जर्वर द्वारा मतदाता केंद्रों के विभाजन के दौरान यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि एक ही परिवार का विभाजन अलग-अलग मतदान केंद्रों एवं अनुभागों में न हो तथा एक परिवार एक ही मतदान केंद्र में सम्मिलित रहे। आम आदमी पार्टी एवं बीएसपी के प्रतिनिधियों द्वारा आग्रह किया गया कि जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, उनकी सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि । Category a, Category b, Category c के मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाना है।
ऑब्जर्वर द्वारा तहसील मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण में सिपटिंग एवं अनुपस्थित मतदाताओं की जानकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से मांगी गई, जिस पर तहसीलदार द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में मजदूरों के पलायन तथा विवाह के उपरांत कई महिलाओं के स्थायी रूप से अन्यत्र चले जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसी प्रकार नगर निगम चिरमिरी एवं खोंगापानी क्षेत्र में नाम विलोपित किए जाने के संबंध में जानकारी मांगी गई, जिस पर AERO नगर निगम चिरमिरी द्वारा अवगत कराया गया कि यह क्षेत्र कॉलरी एरिया होने के कारण मतदाताओं का पलायन अधिक है।
अध्यक्षता कर रहे ऑब्जर्वर द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन मतदाताओं के नाम त्रुटिवश कट गए हैं, उन्हें Form 6 भरकर जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया गया। समीक्षा के दौरान नोटिस समय पर जारी न होने के कारणों पर भी चर्चा हुई, जिस पर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि नोटिस समय-सीमा के भीतर जारी किए जाएं तथा नोटिस जारी होने के बाद बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक संबंधित मतदाता तक अनिवार्य रूप से पहुंचें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी नोटिस बीएलओ के पास लंबित न रहे और मतदाता को सूचना से वंचित न किया जाए। इस संबंध में ERO एवं AERO को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि नोटिस जारी करने एवं सुनवाई की संपूर्ण जानकारी समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को समय पर उपलब्ध कराई जाए। बैठक में जिला उप निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिदार, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी विकास पाण्डेय, बीएलए आईएनसी गीतिका चंदेल, गिरीश चंदेल (आईएनसी), राम लखन चौधरी (बहुजन), बाबूलाल चौधरी (बीएसपी) एवं संजय राय (बीजेपी) सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

