Monday, January 12, 2026
Homeभारतछत्तीसगढ़ के प्रथम जननायक अमर शहीद वीर, नारायण सिंह जी को...

छत्तीसगढ़ के प्रथम जननायक अमर शहीद वीर, नारायण सिंह जी को सरगढ़ी में ऐतिहासिक श्रद्धांजलि, जनप्रतिनिधियों, सगा समाज और ग्रामीणजनों की रही गरिमामयी उपस्थिति

दिनेश शाह उईके/सरगढ़ी। छत्तीसगढ़ के गौरव, अन्याय और शोषण के विरुद्ध संघर्ष करने वाले प्रथम जननायक अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की 169वीं शहादत दिवस के अवसर पर सरगढ़ी में एक भव्य, गरिमामयी और प्रेरणादायी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, न्याय और स्वाभिमान के मूल्यों को पुनर्जीवित करने वाला मंच बनकर सामने आया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सगा समाज के पदाधिकारी, समाजसेवी, युवा, महिलाएं एवं ग्रामीणजन कार्यक्रम में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि वीर नारायण सिंह जी केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, बल्कि वे भूख, गरीबी और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक थे, जिनका जीवन आज भी जनसामान्य को प्रेरणा देता है।

जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति, विचारों से गूंजा आयोजन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तिरुमाय सरस्वती सुरेन्द्र मरावी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 रहीं, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वीर नारायण सिंह जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि सामाजिक अन्याय के खिलाफ खड़ा होना ही सच्ची देशभक्ति है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरु. चंदर सिंह तिलगाम सरपंच झिरिया ने की। उन्होंने कहा कि वीर नारायण सिंह जी छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं और उनके विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर तिरु. चैन सिंह उइके उपाध्यक्ष सुधार समाज झलरी एवं तिरु. भगवान सिंह धुर्वे ग्राम पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में तिरु. स्वारथ सिंह धुर्वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोंगपा, तिरु. दिनेश शाह उइके प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक गोंगपा छत्तीसगढ़, तिरु. भुवन सिंह श्याम जिलाध्यक्ष गोंगपा किसान मोर्चा मुंगेली, तिरु. गोंडराजे दीप ध्रुव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, तिरु. सुधवार पट्टा एवं तिरु. बिसंभर मरावी जिला महामंत्री, तिरु. रामकुमार आर्मो सरपंच निवासखार, तिरु. राजकुमार धुर्वे सरपंच कटामी, तिरु. प्रकाश मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा लोरमी, तिरु. दिवाकर सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष किसान मोर्चा लोरमी, तिरु. अरिन सिंह गावड़े ब्लॉक महासचिव किसान मोर्चा लोरमी, तिरु. परसू मार्को ब्लॉक अध्यक्ष किसान मोर्चा डिंडोरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां, देशभक्ति से ओतप्रोत हुआ वातावरण

कार्यक्रम के दौरान भरतपुर एवं बम्हनी से आए बाल कलाकारों ने देशभक्ति गीतों और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के शौर्य और बलिदान को जीवंत कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया और पूरा वातावरण देशप्रेम से भर गया। कार्यक्रम का प्रभावी और अनुशासित संचालन हीरा सिंह मरावी एवं पुरुषोत्तम परस्ते शिक्षक के द्वारा किया गया, जिसे सभी ने सराहा।

चौक निर्माण व प्रतिमा स्थापना का संकल्प, श्रद्धांजलि के साथ हुआ समापन

आयोजन को सफल बनाने में तिरु. बलराम पट्टा, राम मरावी, भरत मरावी, अन्नू श्याम, कांशी राम ओट्टी, रामरतन तिलगाम, महेंद्र मरावी, दीपक पट्टा, रामसिंह बैगा, राजेश बैगा, कुंवर सिंह श्याम, कन्हैया सिंह श्याम, गोहर मरावी, रामफल मरावी, अजय कुमार मरावी, जलेश धुर्वे पुनेमाचार्य सहित समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने के संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह चौक निर्माण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन भी संपन्न हुआ, जिसे अगले वर्ष पूर्ण किए जाने की घोषणा की गई, जिससे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments