जांजगीर चांपा, कटघरी। आज ग्राम पंचायत कटघरी, विकासखंड अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा में गोंडवाना गोंड समाज कटघरी के सौजन्य से एक वृहद् नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस जनहितकारी शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। आयोजन को लेकर पूरे गांव में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
शिविर में क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी एवं अनुभवी चिकित्सक डॉ. सी. पी. सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. लक्ष्मी नारायण मेराबी एवं चिकित्सकीय स्टाफ ने दिनभर मरीजों की जांच, परामर्श और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में सामान्य रोगों, मौसमी बीमारियों, रक्तचाप, शुगर सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई और सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। ग्राम कटघरी एवं आसपास के क्षेत्र से लगभग 150 लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का प्रत्यक्ष लाभ उठाया।
इस जनकल्याणकारी आयोजन को सफल बनाने में हमारे जाबांज साथी एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रवक्ता श्री एम. एल. मराबी का विशेष योगदान रहा। उनके समर्पण और सक्रिय सहभागिता से शिविर को सुचारू रूप से संचालित किया गया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करने में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री बी. एस. सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शिविर में सर्व आदिवासी समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें श्री आई. पी. मरकाम, भागवत जगत, रतीराम कंवर, रामजन्म सिंह ध्रुव, मनीराम राज, पीतर सिंह पोर्तै, भारत सिंह मराबी, इंद्रपाल सिंह, ननकी राज, कांशीराम यादव, पुनीराम बैगा, उषा पोर्तै, मालती नेटी, प्रेमलता राज, अदिति मराबी, अनुज बाई सहित ग्राम की मातृ शक्ति, पितृ शक्ति और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल रहे। सभी ने इस आयोजन को समाजहित में एक सराहनीय पहल बताया।
स्वास्थ्य शिविर शाम 5 बजे तक लगातार जारी रहा और अंत में आयोजकों द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों ने गोंडवाना गोंड समाज कटघरी के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होते हैं और समाज को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाते

