Monday, January 12, 2026
Homeछत्तीसगढ़पीपरबहरा शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु समितियों से आवेदन आमंत्रित:...

पीपरबहरा शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु समितियों से आवेदन आमंत्रित: 30 दिसंबर तक जमा होंगे आवेदन

एमसीबी, छत्तीसगढ़। ग्राम पंचायत पीपरबहरा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान (आईडी 532004069) के संचालन की ज़िम्मेदारी से सरपंच एवं सचिव द्वारा असमर्थता जताए जाने के बाद जिला प्रशासन ने दुकान के नए संचालक चयन की औपचारिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु अब पात्र संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि राशन वितरण व्यवस्था निरंतर एवं सुचारू रूप से संचालित रह सके। प्रशासन के अनुसार आदिम जाति सहकारी समितियां, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियों तथा नियमानुसार पात्र अन्य संस्थाए आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। इच्छुक समितियों को आवेदन पत्र के साथ पंजीयन प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर 16 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक कार्यालयीन समय में जमा करना अनिवार्य होगा।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं नियमबद्ध तरीके से की जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की बाधा न आए। अधिकारियों ने कहा कि उचित मूल्य दुकान ग्रामीण क्षेत्र की जन कल्याणकारी आपूर्ति प्रणाली का महत्वपूर्ण आधार है, ऐसे में पात्र एवं सक्षम संस्था का चयन अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन ने सभी इच्छुक एवं पात्र समितियों से निर्धारित समय सीमा में आवेदन जमा करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments