Monday, January 12, 2026
Homeछत्तीसगढ़कलेक्टर जनदर्शन में आज 33 आवेदन हुए प्राप्त, सभी आवेदनों को समय-सीमा...

कलेक्टर जनदर्शन में आज 33 आवेदन हुए प्राप्त, सभी आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण के दिए गए निर्देश

एमसीबी, छत्तीसगढ़। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनदर्शन में जिले के ग्रामीणजन एवं शहरी नागरिकों ने अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। आज आयोजित जनदर्शन में कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 10 आवेदन कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने स्वयं लिए तथा शेष सभी आवेदनों को अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता डोंगरे द्वारा सुना गया।

आज के जनदर्शन में आवेदक समस्त ग्रामवासी शिवगढ़ ग्राम पंचायत शिवगढ़ के पारा गडराकुड़ को पृथक ग्राम सभा बनाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत कछौड़ के छटटन पारा को नया ग्राम सभा गठन करने के संबंध में, फूलबाई निवासी पेन्ड्री ग्राम पंचायत पेन्ड्री सरिस्ताल पृथक का नया ग्राम सभा गठन करने के संबंध में, तारा सिंह निवासी कछौड़ धान बिक्री करने हेतु रकबा बढ़ाए जाने के संबंध में, रामबाई निवासी भौता वन अधिकार पट्टा से धान खरीदने के संबंध में, सोबरन निवासी भौता वन अधिकार पट्टा से धान खरीदने के संबंध में, रामकुमार निवासी डोड़की धान की भौतिक सत्यापन की सही ढंग से जांच कराने के संबंध में, ज्योति सिंह निवासी भगवानपुर एरियर्स राशि भुगतान के संबंध में, मिथला प्रसाद निवासी डिहुली भूमि के संबंध में, कमला देवी निवासी कछौड़ एसडीएम कोर्ट में केस दायर कर परेशान करने के संबंध में, सुमिता शर्मा भूमि के संबंध में, दुर्गा देवी निवासी लोहारी रकबा संशोधन कराने के संबंध में, कुन्दन लाल निवासी बरबसपुर रकबा संशोधन कराने के संबंध में, रानी देवांगन निवासी मनेन्द्रगढ़ आधार कार्ड बनवाने के संबंध में, सुनीति निवासी उजियारपुर भूमि के संबंध में, माया गोयल निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, उर्मिला निवासी चिरमिरी राशन कार्ड में गलत पता सुधार किए जाने के संबंध में, पी. मनी जायसवाल निवासी खोंगापानी मार्ग के मरम्मतीकरण करने के संबंध में एवं शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्माण के संबंध में, मिलन सिंह निवासी बिछली वन अधिकार पट्टा बनने के बाद भी तहसीलदार केल्हारी द्वारा मांग किए जाने पर टालमटोल करने के संबंध में, सरपंच भलौर प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना में जोड़ने के संबंध में, सुनीता निवासी बिहारपुर कलेक्टर दर पर काम दिलाए जाने के संबंध में, संगीता अग्रवाल निवासी मनेन्द्रगढ़ अनावश्यक बिजली बिल आने के संबंध में, फूलमती आर्थिक अनुदान राशि के संबंध में, तेज कुमारी निवासी घुटरा आर्थिक सहायता के संबंध में, मार्तण्ड सिंह निवासी नागपुर वेतन भुगतान के संबंध में, मानमती निवासी सिरौली अनावश्यक बिजली बिल आने के संबंध में, तबस्सूम अंसारी निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, शिव प्रसाद निवासी भौता पट्टा बनाने के संबंध में, दीपक कुमार निवासी मनेन्द्रगढ़ राजस्व अभिलेख में आदेश उपरांत कार्यवाही नहीं होने के संबंध में, मनीष सिंह निवासी खोंगापानी जनधन हानि पर प्रशासनिक हस्तक्षेप करने के संबंध में, दीपक चौहथा निवासी मनेन्द्रगढ़ सड़क मरम्मत के संबंध में तथा क्रांतिका रवि जैन निवासी मनेन्द्रगढ़ चेकर रोड हटाने के संबंध में लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट एवं अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता डोंगरे ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही कर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments