Monday, January 12, 2026
Homeभारतबाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एमसीबी, छत्तीसगढ़। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज शासकीय लाहिड़ी पी.जी. कॉलेज, चिरमिरी में विधिक एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के नेतृत्व में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आदित्य शर्मा के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिनियम के प्रावधानों, बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज के लिए एक गंभीर अपराध बताया गया।

इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड (JJ-B ) के सदस्य श्री राकेश महौत द्वारा किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act) की जानकारी दी गई, वहीं बाल कल्याण समिति (CWC) के सदस्य श्री वाचस्पति दुबे ने बाल कल्याण समिति की भूमिका, अधिकार एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई की संरचना, कार्य एवं बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी, आउटरीच वर्कर, महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित जनों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह न करने एवं रोकने की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम समाज में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments