एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी, जिला एमसीबी द्वारा आज 09 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक वन मंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ कार्यालय का घेराव और फॉरेस्ट विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित है। स्थानीय लोकहित, कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था और लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने निर्धारित समयावधि के दौरान मार्ग परिवर्तित करने के निर्देश जारी किए हैं। खेड़िया चौक से झगराखाण्ड जाने तथा झगराखाण्ड से खेड़िया चौक आने का मार्ग निर्धारित समय तक बाधित रहेगा और आवागमन को सुचारू करने के लिए अस्थायी रूप से लेदरी–खोंगापानी–घुटरी टोला–मनेन्द्रगढ़ मार्ग को चालू रखा गया है। व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता को असुविधा से बचाने के उद्देश्य से लागू किया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

