Monday, January 12, 2026
Homeभारतकलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में राजनीतिक दलों के...

कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ किया बैठक

एमसीबी, छत्तीसगढ़। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में अर्हता 01 जनवरी 2026 के संबंध में चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में Enumeration form Uncollectable (Death, Permanent Shifting, Absent) की जानकारी के संबंध में उपस्थित प्रतिनिधियों से चर्चा किया गया। विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत एवं 02 मनेंद्रगढ़ के जिन मतदान केंद्रों में Enumeration form Uncollectable है, उनकी सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिदार के द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि आप सूची अनुसार मतदान केंद्रों में निरीक्षण कर मतदाताओं का सत्यापन करा लें, ताकि पता चल सके कि BLO के द्वारा सही मैपिंग किया गया है या नहीं। सभी BLO को निर्देशित करने हेतु आग्रह किया गया ताकि यह सत्यापित हो सके कि सूची अनुसार मतदाता जो Uncollectable form कैटेगरी में मार्क हुए हैं वह सही है या नहीं। विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत में 14034 मतदाता तथा 02 मनेंद्रगढ़ में 18,035 मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में political दलों के साथ हुई बैठक संपन्न। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में अर्हता 01 जनवरी 2026 के संबंध में चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में Enumeration form Uncollectable (Death, Permanent Shifting, Absent) की जानकारी के संबंध में उपस्थित प्रतिनिधियों से चर्चा किया गया। विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत एवं 02 मनेंद्रगढ़ के जिन मतदान केंद्रों में Enumeration form Uncollectable है, उनकी सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिदार के द्वारा राजनीतिक के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि आप सूची अनुसार मतदान केंद्रों में निरीक्षण कर मतदाताओं का सत्यापन करा लें ताकि पता चल सके कि BLO के द्वारा सही मैपिंग किया गया है या नहीं। सभी BLO को निर्देशित करने हेतु आग्रह किया गया ताकि यह सत्यापित हो सके कि सूची अनुसार मतदाता Uncollectable की श्रेणी में मार्क हुए हैं। अतः ऐसे मतदाताओं को गणना फार्म भरकर प्रारंभिक प्रकाशन के पूर्ण होने पर BLO के पास जमा कर दें। विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति, Enumeration form डिजिटाइजेशन की प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया। विधानसभा क्षेत्र भरतपुर में आज 11 बजे तक 144161 (99.95%) एवं 02 मनेंद्रगढ़ में 137067 (99.5%) फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष फार्मों को भी 16 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर के द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों से SIR के संबंध में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो साझा करने हेतु आग्रह किया गया। प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि मनेंद्रगढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 04 के कुछ मतदाताओं के नाम में पति-पत्नी का नाम एक जैसा दर्ज है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने साझा की। कलेक्टर ने ऐसे मतदाताओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि त्रुटि सुधार किया जा सके। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों ने सवाल किया कि किसी मतदाता का 2025 में अलग और 2003 में अलग नाम दर्ज है, तो उसका संशोधन कैसे होगा और आधार किस वर्ष का लिया जाएगा। संबंधित अधिकारी ने बताया कि फॉर्म 8 भरें और आधार 2025 की मतदाता सूची को माना जाएगा। वहीं कलेक्टर ने भरतपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 32, 33, 34 और 35 को अच्छे से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इन मतदान केंद्रों में 631 लोग Uncollectable चिह्नित हैं। इस बैठक में आशीष कुमार मजूमदार जिला महामंत्री, सुरेश यादव, कांग्रेस से राजकुमार केशरवानी, हाफिज मेनन, आम आदमी पार्टी से विकास पाण्डेय, कासिम उमर के साथ सतीश द्विवेदी, उपेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments