एमसीबी, छत्तीसगढ़। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन तथा संचालक, कोष एवं लेखा छत्तीसगढ़ रायपुर से जारी आदेश के तहत आज जिला कोषालय में एसएनए-स्पर्श मॉडल एवं आरबीआई आधारित ई-कुबेर ‘जस्ट-इन-टाइम’ प्रणाली के सफल और सुचारु क्रियान्वयन के उद्देश्य से व्यापक प्रशिक्षण आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की अगुवाई जिला कोषालय अधिकारी मनबोध राम यादव ने की। उन्होंने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के लिए निधि प्रवाह (Fund Flow) की नवीनतम प्रक्रिया, एसएनए-स्पर्श प्रणाली की कार्यप्रणाली और ई-कुबेर प्लेटफॉर्म के माध्यम से रियल टाइम भुगतान की तकनीक पर विस्तृत जानकारी दी। आज आयोजित प्रशिक्षण में जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी, लेखापाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हुए, जिन्हें जस्ट-इन-टाइम प्रणाली के लाभों, भुगतान प्रक्रिया की पारदर्शिता, बजट नियंत्रण की सटीकता एवं निधियों के सीधे और समयबद्ध हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तर पर अब तक सामने आई तकनीकी बाधाओं और प्रक्रिया संबंधी कठिनाइयों पर भी खुलकर चर्चा हुई तथा प्रत्येक बिंदु का समाधान तत्काल करते हुए अधिकारियों को जमीनी स्तर पर इन प्रणालियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया गया। एसएनए-स्पर्श से जुड़ी मॉनिटरिंग, निधि आवंटन एवं भुगतान की ऑटो-ट्रैकिंग सुविधाओं पर भी गहन व तकनीकी जानकारी साझा की गई, जिससे शासन की योजनाओं के लिए मिलने वाली राशि का अधिकतम पारदर्शी और लक्ष्य-आधारित उपयोग सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में सहायक कोषालय अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार प्रजापति, विक्रांत सिंह परिहार सहित कोषालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में जिला कोषालय अधिकारी यादव ने प्रतिभागियों से अपील की कि एसएनए-स्पर्श एवं ई-कुबेर आधारित जस्ट-इन-टाइम प्रणाली को पूरी दक्षता के साथ लागू कर जिले में वित्तीय प्रबंधन एवं भुगतान व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाया जाए।

