Sunday, January 11, 2026
Homeछत्तीसगढ़संयुक्त संचालक ने ली शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, बोर्ड परीक्षा...

संयुक्त संचालक ने ली शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने दिए निर्देश

एमसीबी, छत्तीसगढ़। आगामी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संयुक्त संचालक, अम्बिकापुर श्री संजय गुप्ता द्वारा शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सभी हायर सेकंडरी एवं हाई स्कूल प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

संयुक्त संचालक ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा तैयार प्रश्न पत्र एवं ब्लूप्रिंट के आधार पर परीक्षा तैयारी करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विद्यालयों को रणनीति आधारित कार्य और बच्चों की सीखने की क्षमता सुधारने के लिए प्रभावी प्रयास करने की बात कही।बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश– बोर्ड परीक्षा हेतु अतिरिक्त यू-डाइस एवं अपार आईडी सहित सभी दस्तावेजों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश। जाति एवं निवास प्रमाण पत्र समय सीमा में तैयार करवाने के निर्देश। शाला त्यागी छात्र-छात्राओं के लिए परख सर्वे एवं सामाजिक अंकेक्षण करने पर जोर। प्राथमिक स्तर पर बच्चों की बेसिक शिक्षा मजबूत करने पर विशेष बल, ताकि बच्चे धारा प्रवाह पढ़ सकें। शराब पीकर विद्यालय आने वाले शिक्षकों पर तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश। मध्यान्ह भोजन संचालन में रजिस्टर, चेकलिस्ट, भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश। अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने और विभागीय आदेशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करने की हिदायत।

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए अतिरिक्त निर्देश– बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. मिरे ने सभी प्राचार्यों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने और संयुक्त संचालक द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देशित किया। बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ श्री विपिन पाण्डेय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एन. मिश्रा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भरतपुर श्री सच्चिदानंद साहू सहित सभी प्राचार्य, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments