एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समय सीमा की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान झूला स्थापना, सामुदायिक भवन निर्माण, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका एवं चिरमिरी नगर निगम में वाटर कूलर स्थापना, तथा RES 2021-22 से 2024-25 तक स्वीकृत विधायक निधि के तहत चल रहे सेट निर्माण एवं अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत की गई।
सीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधायक निधि के RES कार्यों के ठेकेदारों की बैठक शुक्रवार को अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए, ताकि कार्यों की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन कार्यों में देरी या कमियां पाई गई हैं, उन ठेकेदारों को जिला कलेक्टर के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएँ, जिससे जवाबदेही तय हो सके। बैठक में सीईओ ने RES की सभी फाइलों को कोरिया से मनेंद्रगढ़ स्थानांतरित करने के निर्देश दिए, ताकि फाइल संचालन अधिक पारदर्शी और सुगम हो सके। साथ ही विधानसभावार एवं ब्लॉकवार फाइल तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में पोखरी क्षेत्र में सेट निर्माण, जिम, टीन सेट, झूला घर, गेट सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक सेट निर्माण जैसे कार्यों की अद्यतन स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। तकनीकी प्रणाली को मजबूत करने के लिए उन्होंने जिले के सभी तकनीकी सहायकों का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने के निर्देश दिए तथा पूर्ण हो चुके कार्यों की सीसी तुरंत भेजने के निर्देश भी जारी किए। सीईओ ने बैठक में दोहराया कि सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत सभी कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को विकास कार्यों का लाभ बिना विलंब प्राप्त हो सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी गुलशन गोयल, चिरमिरी आयुक्त राम प्रसाद, नई लेदरी सीएमओ श्रीमती अंजना वाईक्लिफ, झगराखांड सीएमओ बसत राम, सभी जनपद सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

