एमसीबी, छत्तीसगढ़। आज स्कूल शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय की सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें स्कूल शिक्षा से जुड़े सभी प्रमुख निर्माण एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ ने जिले के स्कूलों में चल रहे नए और पुराने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समय सीमा का विस्तृत मूल्यांकन करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने स्कूल जतन की प्रभावी बैठकें सुनिश्चित करने के लिए कहा तथा प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में चल रहे मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की स्थिति पर विशेष जोर दिया। समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समग्र का प्रभार परिवर्तन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चिप हाउस, लघु निर्माण कार्य, सायकल स्टैंड निर्माण, प्रार्थना सेट, आहर्ता निर्माण जैसे कार्यों की रिपोर्ट ली।
जनपद एवं पंचायतों में संचालित सभी नए और पुराने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। सीईओ ने 2022-23, 2024-25 तथा 15वीं वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीपीआई से जारी मदों में जिन कार्यों की निविदा निरस्त हुई है, उनकी अद्यतन स्थिति और अब वे किस मद से संचालित होंगे, इसकी जानकारी भी तत्काल प्रस्तुत करने को कहा। मनेंद्रगढ़, नई लेदरी सहित जिले के सभी जनपदों में नवीन शौचालय निर्माण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। शौचालय निर्माण में यदि किसी भी स्तर पर जगह या स्वीकृति से संबंधित समस्या है, तो उसे तत्काल बताने के निर्देश दिए गए। भरतपुर, मनेंद्रगढ़ और खड़गवां ब्लॉक के स्कूलों में बन रहे नवीन शौचालयों की विशेष समीक्षा की गई। प्राथमिक बालक शाला, प्राथमिक शालाओं, हाई स्कूलों और हायर सेकेंडरी स्कूलों में भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने साफ निर्देश देते हुए कहा कि पुराने और जर्जर शौचालयों को तत्काल तोड़ा जाए और नए शौचालय कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। बैठक में यह भी सामने आया कि कई स्कूलों में डबल फंड जारी हुआ है। इस पर सीईओ ने तुरंत जांच के आदेश दिए और कहा कि जहां भी अनियमितता की संभावना हो, उसकी विस्तृत जांच की जाए। इसी तरह कुछ स्कूलों में आवश्यकता से अधिक बजट स्वीकृत हुए हैं, जिसकी जानकारी लेकर जांच करने के निर्देश भी जारी किए।
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में चिरमिरी आयुक्त राम प्रसाद आचला, नई लेदरी सीएमओ श्रीमती अंजना वाईक्लिफ, झगराखांड सीएमओ बसत राम, सभी जनपद सीईओ, बीईओ बिपिन कुमार पाण्डेय, राम निवास मिश्रा, सच्चिदानंद साहू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

