अंबिकापुर। स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार का प्रतीक बन चुके अंबिकापुर नगर निगम के गार्बेज कैफे की एक बार फिर पूरे देश में चर्चा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि “अंबिकापुर का गार्बेज कैफे स्वच्छ भारत अभियान की भावना को जमीनी स्तर पर जीवंत करता है।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ यह गार्बेज कैफे देश का पहला ऐसा प्रयास था, जहां प्लास्टिक कचरा लाने वाले लोगों को बदले में भोजन या नाश्ता दिया जाता था। इस पहल का उद्देश्य था, प्लास्टिक कचरे को कम करना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना। शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 30 से 40 लोग प्लास्टिक कचरा जमा कर यहां भोजन करते थे। धीरे-धीरे यह मॉडल इतना सफल हुआ कि अंबिकापुर शहर देश-विदेश में ‘स्वच्छता मॉडल सिटी’ के रूप में पहचाना जाने लगा।
हालांकि कोरोना काल के बाद गार्बेज कैफे का क्रेज कुछ कम हुआ, परंतु इसका मूल उद्देश्य खुले में प्लास्टिक कचरा खत्म करना काफी हद तक सफल रहा। अब शहर की सड़कों पर प्लास्टिक बहुत कम दिखाई देता है। लोग अपने घरों से कचरा अलग-अलग डिब्बों में डालते हैं और उसे ‘स्वच्छता दीदियों’ के माध्यम से नगर निगम को सौंपते हैं । प्रधानमंत्री की सराहना के बाद एक बार फिर अंबिकापुर का गार्बेज कैफे चर्चा में है।

