एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज की जनदर्शन में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनदर्शन में आवेदक राजकुमारी निवासी कछौड़ पुस्तैनी जमीन के बटांकन की कार्यवाही किए जाने के संबंध में, भभूति निवासी झगराखाण्ड ऑटो वाहन चालक योजना देने के संबंध में, सुनिल तिर्की निवासी कछौड़ भूमि के संबंध में, जुकनी बाई निवासी बुलाकीटोला पति से अपना हिस्सा लेने के संबंध में, मानमती निवासी डोमनापारा हेंड पंप के संबंध में एवं अपूर्ण बाउड्रीवॉल को पूर्ण कराने के संबंध में और उचित मूल्य की दुकान से मध्यान्ह भोजन योजना का चावल वितरण के संबंध में, नारायण कुमार (भृत्य) को कार्यमुक्त कर पदस्थ संस्था में कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में, टंकी पाइप मरम्मत के संबंध में, स्टाप डेम निर्माण के संबंध में, समस्त ग्रामवासी लालपुर भूमि के संबंध में, बसंतलाल निवासी दर्रीटोला भूमि के संबंध में, राहुल राय पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि दिलाने के संबंध में, संजय कुमार गुप्ता निवासी मनेन्द्रगढ़ ऋण प्रदान न करने के संबंध में, हरिचरण भूमि के संबंध में, अजय निवासी चनवारीडांड परिवार को सहायता राशि दिलवाने के संबंध में, रूप नारायण निवासी खैरबना भूमि के संबंध में, रामसुन्दर निवासी मुसरा अनुदान राशि प्रदान किए जाने के संबंध में, रिकेश साहू निवासी नागपुर भूमि के संबंध में, मायावती निवासी तेंदुडांड स्कूल में पानी की व्यवस्था के संबंध में, अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।