रायपुर! छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में घोषित दीपावली अवकाश दिनांक 17 अक्टूबर 2025 से 21 अक्टूबर 2025 तक है। दीपावली के बाद हिंदू समाज का महत्वपूर्ण पर्व गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को एवं भाई दूज का पर्व 23 अक्टूबर को है। उक्त महत्वपूर्ण पर्व पर अवकाश नहीं होने से त्योहार मनाने हेतु शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को अलग से अवकाश लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसके कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित होंगे। ज्ञात हो स्कूल शिक्षा विभाग में भी दीपावली अवकाश दिनांक 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक है।
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा माननीय श्री टंकराम वर्मा जी मंत्री– राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री खुशवंत साहेब जी मंत्री– तकनीकी शिक्षा ,कौशल विकास, रोजगार एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, कुलसचिव छत्तीसगढ़ विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई को पत्र लिखकर निवेदन किए है कि दीपावली अवकाश की तिथि में संशोधन करते हुए दिनांक 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक (कुल 6 दोनों तक) एवं शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक हो।