एमसीबी/ छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर का पत्र क्रमांक / FINACC -3601/3/2025- GAD -1 नवा रायपुर, अटल नगर 07 अप्रैल 2025 के द्वारा माननीया मंत्रियो के जनसंपर्क दौरे के समय मांग संख्या 01-लेखा शीर्ष 2013 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु कुल प्राप्त आबंटन राशि 20,00000/- (बीस लाख रूपये) विधानसभा क्षेत्र कमांक 01 (भरतपुर-सोनहत) एवं 02 (मनेन्द्रगढ़) हेतु राशि प्राप्त हुआ है। जिनके अनुक्रम में माननीय श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत संसद सदस्य (लोक सभा) कोरबा (छ.ग.) के पत्र क्रमांक 825-R/संसद /कोरबा 23 सितम्बर 2025 के परिपालन में जनसंपर्क निधि अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर-सोनहत के प्राप्त आबंटन राशि 10.00 लाख (दस लाख रू.) में से राशि 1,25,000 लाख (एक लाख पच्चीस हजार रूपये) मात्र का आहरण कर निम्नांकित हितग्राहियों को उनके नाम के समक्ष अंकित राशि चेक के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है हितग्राहियों का नाम इस प्रकार है जिसमें गोरेलाल कटवार 5 हजार की तथा कृताशा महाजन मनेंद्रगढ़ को 15 हजार, सुरेंद्रमणी द्विवेदी को 15 हजार तथा सुशील यादव ग्राम मसर्रा, कुमारी श्रेया राय ग्राम पेंड्री, अम्बिकेश शुक्ला वार्ड क्रमांक 08 खोंगापानी, उपेन्द्र द्विवेदी ग्राम ताराबहरा, प्रेमलता गुप्ता ग्राम चनवारीडांड, कुमारी गुलशन ग्राम छिपछिपा, सराफत अली वार्ड क्रमांक 05 मनेंद्रगढ़, अमर सिंह ग्राम साल्ही, इश्नुप्रसाद यादव ग्राम सानवाही भरतपुर को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की जायेगी। उक्त व्यय राशि वित्तीय वर्ष 2025-26, मांग संख्या 01-लेखाशीर्ष 2013 मंत्रिपरिषद (9939) मंत्रियों द्वारा सहायता अनुदान 55 – जनसंपर्क दौरे के समय अनुदान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा।