Monday, September 8, 2025
Homeभारतभैराराम प्रकरण पर सरगुजा में आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन तेज, आरोपी के...

भैराराम प्रकरण पर सरगुजा में आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन तेज, आरोपी के खिलाफ उग्र नारेबाजी

सरगुजा, छत्तीसगढ़! भैराराम आत्महत्या कांड को लेकर सरगुजा में आदिवासी संगठनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोपी विनोद अग्रवाल उर्फ़ मग्गू सेठ की गिरफ्तारी के बावजूद आदिवासी समाज और संघर्ष समिति सख़्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। संघर्ष समिति ने स्पष्ट कहा कि केवल अदालत में पेशी भर न्याय नहीं है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आरोपी का सिर मुंडवाकर सार्वजनिक जुलूस निकाला जाना चाहिए, ताकि यह संदेश जाए कि आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने “भैराराम को न्याय दो” और “मग्गू सेठ को गिरफ्तार करो” जैसे नारे लगाए। आंदोलनकारियों ने कहा कि यह सिर्फ़ एक व्यक्ति का मामला नहीं है, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता और न्याय से जुड़ा मुद्दा है। आदिवासी संगठनों का साफ संदेश है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments