Sunday, September 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित, 15 से 35 प्रतिशत...

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित, 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा उपलब्ध

एमसीबी, छत्तीसगढ़! ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और नये स्वरोजगार उद्यमों तथा सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना का उद्देश्य युवाओं और इच्छुक उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एमसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है तथा वह स्थानीय निवासी होना चाहिए। इसके अलावा, आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने पूर्व में किसी अन्य शासकीय योजना से लाभ प्राप्त न किया हो। योजना के अंतर्गत विनिर्माण (उद्योग) इकाई हेतु अधिकतम 50 लाख रुपये तक तथा सेवा इकाई हेतु अधिकतम 20 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पात्रतानुसार मार्जिन मनी अनुदान 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक प्रदान किया जाएगा, जिससे उद्यमियों को वित्तीय सहयोग मिलेगा और वे अपने रोजगार स्थापित करने में सक्षम हो सकेंगे। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल www.kviconline.gov.in/pmegpeportal पर अपलोड कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments