Monday, September 1, 2025
Homeभारतगोण्डवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तहत विभिन्न समस्याओ को लेकर गोंडवाना...

गोण्डवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तहत विभिन्न समस्याओ को लेकर गोंडवाना भवन डोंगरीगढ़ में बैठक हुआ सम्पन्न

लोरमी, छत्तीसगढ़/ गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तहत ग्राम डोंगरीगढ़ में बैठक किया गया जिसमे क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा परिचर्चा किया गया। तथा 18 सितंबर को गोंडवाना साम्राज्य के अंतिम शासक महाराजा शंकर शाह मरावी एवं कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी के बलिदान दिवस पर चर्चा किया गया जिसमे आगामी बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार किया जायेगा ततपश्चात् गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा तिरुमाल द्विज्वेन्द्र सिंह मार्को के द्वारा किसान मोर्चा का विस्तार करते हुए तिरु. दिनेश शाह उइके को प्रदेश सचिव किसान मोर्चा का नियुक्ति पत्र दिया गया ।इसके साथ ही साथ तिरु.गोपाल सिंह कमरो को सरगुजा संभाग के संभाग अध्यक्ष नियुक्ति जारी किया तत्पश्चात तिरु. भुवन सिंह श्याम को मुंगेली जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा के पद हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया।इस अवसर पर तिरु. तिरिथ राम नेताम, तिरु. सुरेन्द्र मरावी (जनपद क्षेत्र क्र.1अचानकमार ),तिरु. दीप ध्रुव, तिरु. रामकुमार आर्मों (सरपंच निवासखार ), तिरु. प्रकाश मरकाम (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा लोरमी ), तिरु. रोहित मरकाम, तिरु. सुधवार पट्टा, तिरु. संजय मरावी, तिरु. विषम्भर मरावी, तिरु. अनुज मरावी, तिरु. रायसिंह धुर्वे, तिरु. नोहर मरकाम, तिरु. परशुराम मार्को, की गरिमामयी उपस्थि रहे!

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments