Tuesday, August 26, 2025
Homeस्वास्थ'प्रोजेक्ट धड़कन’ – आंगनबाड़ी व विद्यालयों में निःशुल्क हृदय रोग जांच अभियान...

‘प्रोजेक्ट धड़कन’ – आंगनबाड़ी व विद्यालयों में निःशुल्क हृदय रोग जांच अभियान जारी

रायपुर, छत्तीसगढ़! मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर की नवाचारी पहल “प्रोजेक्ट धड़कन” के अंतर्गत  में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान हेतु स्क्रीनिंग की गई। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय आदिमजाति विभाग छात्रावास रायपुर कुल स्क्रीनिंग-52 जिसमें छात्र-19 छात्राएं-33 शामिल रहे | 

प्रोजेक्ट धड़कन का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग के लक्षणों की प्रारंभिक पहचान, जांच एवं निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है। तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ तथा स्तनपान के समय पसीना आना जैसे लक्षणों के आधार पर बच्चों की जांच की जाती है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments