एमसीबी, छत्तीसगढ़! राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी द्वारा भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्रारंभिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों के लिए विशेष शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा हाल ही में घोषित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को यह अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क रहेगा, जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, बीम पुल-अप, 9 फीट गड्ढा कूदना सहित अन्य शारीरिक दक्षता गतिविधियों का अभ्यास कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा में उत्तीर्ण संबंधी सभी मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, मनेन्द्रगढ़ (स्थान-वार्ड क्रमांक 17, भगत सिंह वार्ड, जोड़ा तालाब छठ घाट के पास) 05 सितम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराएं, ताकि उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ मिल सके।