एमसीबी, छत्तीसगढ़! सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर और जीवनोपयोगी विषय को समाज के बीच नई चेतना देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल भरतपुर के ऑडिटोरियम हॉल में विकासखंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” रखा गया, जिस पर हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्तर के छात्र-छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने तर्कों और विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों शा. उ.मा.वि. भरतपुर, शा. उ.मा.वि. कुँवारपुर, शा. उ.मा.वि. कंजिया, शा. कन्या उ.मा.वि. जनकपुर, शासकीय हाई स्कूल खमरौध, सेजेस भरतपुर, न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल जनकपुर तथा वंदना शिक्षा निकेतन जनकपुर से कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मंच पर उभरते हुए इन युवा वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा के महत्व को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने गहन मूल्यांकन के पश्चात् परिणाम घोषित किए। इसमें सेजेस भरतपुर के छात्र शिवेन्द्र तिवारी ने अपनी प्रभावशाली वाणी और तार्किक अभिव्यक्ति के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल जनकपुर के छात्र आर्जव जैन को मिला, वहीं तृतीय स्थान वंदना शिक्षा निकेतन जनकपुर की छात्रा कु. नव्या गुप्ता के नाम रहा। इसके अलावा सेजेस भरतपुर के छात्र हंसल शर्मा, कन्या उ.मा.वि. जनकपुर की छात्रा कु. अर्पिता तिग्गा और उ.मा.वि. कंजिया के छात्र अरविन्द कुमार वर्मा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर मो. इस्माइल खान, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत जनकपुर के उपाध्यक्ष नीलेश मिश्रा, सीएसी भरतपुर अभिषेक दुबे, सेजेस भरतपुर के प्राचार्य दीपक सिंह बघेल एवं विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षकगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार सिंह ने सराहनीय ढंग से किया। निर्णायक मंडल में सुशील कुमार सिंह, देवानीश टोप्पो एवं श्रीमती शिल्पी सिंह परिहार ने सभी प्रतिभागियों के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और निष्पक्ष निर्णय दिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2500 रुपए, द्वितीय स्थान को 2000 रुपए, तृतीय स्थान को 1500 तथा सांत्वना पुरस्कार पाने वाले तीनों प्रतिभागियों को 1000-1000 रुपए की राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।