Sunday, August 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़वन अधिकार अधिनियम के तहत जिले में भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन करने...

वन अधिकार अधिनियम के तहत जिले में भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर तक

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी व सुचारू क्रियान्वयन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक (समन्वयक वन अधिकार अधिनियम) और एमआईएस सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) के पदों पर अस्थायी नियुक्ति की जाएगी। जिला स्तरीय समन्वयक के लिए प्रतिमाह 30 हजार रुपये तथा एमआईएस सहायक के लिए 20 हजार रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है। दोनों पदों पर नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए होगी, जिसे कार्यप्रदर्शन एवं आवश्यकता के आधार पर बढ़ाया जा सकेगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 11 सितंबर 2025 शाम 5:30 बजे तक चलेगी। प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची 17 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी, जबकि 19 सितंबर 2025 सांय 5:30 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। तत्पश्चात पात्र-अपात्र आवेदकों की प्रथम सूची 22 सितंबर 2025 को जारी होगी। साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा का आयोजन 24 से 29 सितंबर 2025 के मध्य किया जाएगा, जिसके आधार पर मेरिट सूची 3 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी। दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है और इसी दिन अंतिम मेरिट सूची, चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी। नियुक्ति से संबंधित शर्तें एवं आवश्यक अर्हताएं की विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.manendragarh-chirmiri-bharatpur.gov.in पर उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments