Sunday, August 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले से चयनित बालिकाएँ शैक्षणिक भ्रमण पर हुई बिलासपुर रवाना, आत्मविश्वास और...

जिले से चयनित बालिकाएँ शैक्षणिक भ्रमण पर हुई बिलासपुर रवाना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को मिलेगा नया आयाम

एमसीबी/छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार खाती के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं मिशन शक्ति (हब) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत चयनित प्रतिभागी बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आज 22 अगस्त 2025 को जिले से चयनित प्रतिभावान बालिकाओं को शैक्षणिक ज्ञानवर्धन और अनुभव अर्जन के लिए स्व. बी.आर. यादव राज्य प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई जिला बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य बालिकाओं में केवल शैक्षणिक और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना ही नहीं बल्कि उनके आत्मविश्वास, सामाजिक जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को भी सुदृढ़ करना रहा। इस शैक्षणिक यात्रा में बालिकाओं के साथ मिशन शक्ति हब की जिला समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा, पीओआईसी संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखरेख) बिंदिया खलखों,अशुन्ता लकड़ा तथा चयनित छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments