मनेंद्रगढ़/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ब्लॉक मनेंद्रगढ़ स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर में बालिकाओं के लिए विशेष जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार खाती के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति (हब) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को डिजिटल युग में सुरक्षित रखने हेतु साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया खतरों से बचाव की अहम जानकारी देना रहा। छात्राओं को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा और 1930 साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन जैसी आपात सेवाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण साइबर सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर डिजिटल सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए।इस दौरान जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का भी वितरण किया गया, जिसने छात्राओं को शासन की योजनाओं और उपलब्धियों से जोड़ा। कार्यक्रम की सफलता में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम, ICPS संरक्षण अधिकारी सुश्री बिंदिया खलखो, चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर हिमांशु शिवहरे, मिशन शक्ति से श्रीमती अनीता कुमारी साह, सखी वन-स्टॉप सेंटर एवं साइबर सेल MCB से पुष्कल सिन्हा, थाना स्टाफ, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राओं का विशेष योगदान रहा, जिनकी सहभागिता ने इस आयोजन को प्रेरणादायी और सार्थक बनाया।